लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के 57 आरोपियों के पोस्टर वाले होर्डिंग लगाने के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि हम हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाने के विकल्प खुले हुए हैं इस स्तर पर निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें-CM योगी ने अखिलेश को किया फोन, कहा- PM के काफिले को काले झंडे दिखाना ठीक नहीं
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हम हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन एक बात जरूर है कि जो हिंसा के आरोपी हैं उन को सख्त से सख्त सजा जरूर दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हमारे पास सारे विकल्प खुले हैं. 16 मार्च तक का न्यायालय ने समय दिया है. हम इस पूरे विषय पर विचार विमर्श करेंगे और उचित निर्णय लेंगे.