लखनऊ: अयोध्या मामले पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इस दौरान सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के साथ समाज के महत्वपूर्ण लोगों से संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए हैं.
सीएम और डीजीपी ने अधिकारियों के दिए निर्देश. सीएम योगी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी. असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत शासन के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित रहे.
सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वातावरण खराब करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी. छोटी से छोटी घटनाओं को अधिकारी गंभीरता से लें.
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
सरकार की नजर सोशल मीडिया पर भी होगी. यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट या वीडियो डालता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने शासन के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं.
हर जिले में बनाए गए कंट्रोल रूम
कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार ने प्रदेश स्तर पर राजधानी लखनऊ में कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला लिया है. सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जिले में कंट्रोल रूम स्थापित करें. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा.
जनता से अधिकारी करें संवाद
जिलाधिकारी और कप्तानों के साथ-साथ अधिकारियों को सीएम ने जनता के साथ संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. आम जनता के साथ-साथ नेताओं, धार्मिक गुरुओं व बौद्धिक वर्ग के लोगों से विशेष तौर पर अधिकारी संवाद बनाए रखें ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनका योगदान लिया जा सके. आपसी सौहार्द बनाए रखने में इन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
पीस कमेटी का करें गठन
सरकार ने अलग-अलग धर्म गुरुओं के साथ मिलाकर एक पीस कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. इस कमेटी में सभी धर्मों के धर्मगुरु व धार्मिक नेता होंगे. यह कमेटी अपने-अपने वर्गों के लोगों से शांति बनाए रखने की निरंतर अपील करेंगे.
हेलीकाप्टर से रखी जाएगी नजर
अयोध्या एवं लखनऊ में हेलीकाप्टर के जरिए नजर रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी होटल या अन्य बड़े प्रतिष्ठानों की सघन चेकिंग की जाए. रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी खास सतर्कता बरती जाए. वहां भी पुलिस की पूरी नजर हो ताकि संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा सके.