उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ महोत्सव में पहली बार मिलेगी 'हेलिकॉप्टर' सवारी, दिखेगा शहर का नजारा - जनवरी महीने में लखनऊ महोत्सव

लखनऊ में होने वाले ऐतिहासिक लखनऊ महोत्सव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस बार महोत्सव खास होने जा रहा है. महोत्सव में आने वाले लोगों को इस बार हेलिकॉप्टर से शहर का नजारा देखने को मिलेगा.

etv bharat
लखनऊ महोत्सव के दौरान शहरवासियों को हेलीकाप्टर की सुविधा मिलेगी.

By

Published : Jan 1, 2020, 1:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी में होने वाले लखनऊ महोत्सव के दौरान शहरवासियों को इस बार हेलिकॉप्टर की सुविधा मिलेगी. 16 जनवरी से 23 जनवरी तक लगने वाले इस महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैदी से जुटा है.

जानकारी देते मंडलायुक्त.
बता दें, हर बार लखनऊ महोत्सव 25 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलता है, लेकिन किन्हीं कारणों से इस बार जनवरी महीने में आयोजित किया जा रहा है. लखनऊ महोत्सव रमाबाई अंबेडकर मैदान में लगेगा.कैसे मिलेगी हवाई सुविधामंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया कि जो भी लोग इस सुविधा का लुत्फ लेना चाहते हैं, उनको 2500 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि हेलिकॉप्टर हर रोज 25 चक्कर लगाएगा. यह सुविधा 1090 चौराहे से उपलब्ध होगी.इस बार महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए जगह-जगह पर गाइडेड साइन और मैप लगाए जाएंगे. पूरे महोत्सव के दौरान मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी.सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी निगाहलखनऊ महोत्सव के पूरे परिसर को जोनवार बांटकर अलग-अलग जोन का नाम दिया जाएगा. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलग से प्लान तैयार किया गया है.इसे भी पढ़ें:-एएमयू में नहीं चल पाई हिटलर पर आधारित मूवी, प्रॉक्टर की टीम ने काटा बिजली कनेक्शन

शहर के 1090 चौराहे से लखनऊ वासियों को हेलिकॉप्टर की सुविधा मिल सकेगी. शहर की ऐतिहासिक धरोहरों की झलक देखने के लिए यह सुविधा मुहैया कराई गई है.
-मुकेश मेश्राम,मंडलायुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details