लखनऊ: राजधानी में होने वाले लखनऊ महोत्सव के दौरान शहरवासियों को इस बार हेलिकॉप्टर की सुविधा मिलेगी. 16 जनवरी से 23 जनवरी तक लगने वाले इस महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैदी से जुटा है.
लखनऊ महोत्सव में पहली बार मिलेगी 'हेलिकॉप्टर' सवारी, दिखेगा शहर का नजारा
लखनऊ में होने वाले ऐतिहासिक लखनऊ महोत्सव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस बार महोत्सव खास होने जा रहा है. महोत्सव में आने वाले लोगों को इस बार हेलिकॉप्टर से शहर का नजारा देखने को मिलेगा.
लखनऊ महोत्सव के दौरान शहरवासियों को हेलीकाप्टर की सुविधा मिलेगी.
शहर के 1090 चौराहे से लखनऊ वासियों को हेलिकॉप्टर की सुविधा मिल सकेगी. शहर की ऐतिहासिक धरोहरों की झलक देखने के लिए यह सुविधा मुहैया कराई गई है.
-मुकेश मेश्राम,मंडलायुक्त