लखनऊ:प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ आई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. लेकिन, तेज आंधी से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. गाजियाबाद, नोएडा में तेज बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. वहीं, मेरठ में आम की फसल करने वाले किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इसी तरह सीतापुर में केला की फसल करने वाले किसानों को बर्बादी झेलनी पड़ी है. आंधी के कारण पेड़ गिरने और और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुल्तानपुर और लखीमपुर में 4 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी आदित्यानाथ ने पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं.
मेरठ में आंधी से आम की फसल बर्बाद:मेरठ में आंधी के साथ आई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन आम की फसल तबाह कर दी. जिले के किसान पहले आम में लगने वाले कीड़े से परेशान थे, अब तेज बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी. किसानों ने कहा कि आंधी से आम के कई बागों के पुराने पेड़ ढह गए. जबकि, शाखाएं टूटने से फल टूट कर खराब हो गए. किसानों ने कहा कि तेज हवाओं से फसल को भारी नुकसान हुआ है.
सीतापुर में केला की फसल बर्बाद:सीतापुर में तेज आंधी और बारिश के कारण बड़े पैमाने पर केला की फसल को नुकसान पहुंचा है. भारतीय किसान यूनियन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ये तस्वीर किसान रामनाथ वर्मा के खेत की है, जिन्होंने 14 एकड़ में केले की फसल लगायी थी. लेकिन, तेज आंधी-तूफान ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. आँधी के चलते 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आंकलन कराके फसल बीमा के तहत उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की गई.