लखनऊ:यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि गर्मी अभी और बढ़ सकती है और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है. वहीं, राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य बड़े शहरों के रहवासियों को अभी गर्मी से फिलहाल निजात मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते तक यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना रहेगा. साथ ही बताया गया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं भले ही रुक गई हैं, लेकिन अब राजस्थान के थार मरुस्थल से झुलसाने वाली हवाएं आ रही हैं. जिसके कारण यहां तापमान में उछाल के साथ ही लू के थपेड़े तेज होने का अनुमान जारी किया गया है. इधर, प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में 44, आगरा में 44, प्रयागराज में 44, वाराणसी में 43 व कानपुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
Weather Update: UP में अभी और झुलसाएगी गर्मी, जानें अपने शहर का मौसम
यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान में हुई वृद्धि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही लू ने लोगों की परेशानियां और भी बढ़ा दी हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.
Weather Update UP Weather Forecast UP Weather Update जानें अपने शहर का मौसम UP में अभी और झुलसाएगी गर्मी Heatwave warning western areas suffering from heat तपिश से बेहाल यूपी 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा up crossed 40 degrees UP Meteorological Department यूपी मौसम विभाग western areas suffering from heat
Last Updated : Apr 28, 2022, 7:04 AM IST