लखनऊ :प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कानपुर में अब तक कई लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, वहीं राजधानी स्थित अस्पतालों में कार्डियोलॉजी विभाग में काफी भीड़ है. इसके अलावा इमरजेंसी में भी हार्ट के मरीज (Heart attack patients reaching emergency) आ रहे हैं. केजीएमयू लारी के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अक्षय प्रधान ने बताया कि इमरजेंसी में काफी मरीज आ रहे हैं.
लारी कार्डियोलॉजी सेंटर केजीएमयू के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवेश विश्वकर्मा ने बताया कि 'सर्दियों के मौसम में हमेशा हार्टअटैक के केस बढ़ जाते हैं. इसके पीछे का एक कारण यह भी सामने आ रहा है कि अचानक से लोग अपने शरीर को इतना प्रेशर देते हैं जितना शरीर बर्दाश्त नहीं कर पाता है. इसलिए जब कभी भी अगर आप एक्सरसाइज कर रहे हैं तो पहले शुरुआत हल्के से करिए, सीधे डंबल उठाने की कोशिश मत कीजिए. पहले बॉडी को वार्म अप करें, फिर एक्सरसाइज करें. खासकर युवाओं को एक अच्छी लाइफस्टाइल रखनी चाहिए, ताकि फिट रहें.'
स्वास्थ्य निदेशालय की डीजी हेल्थ डॉ. लिली सिंह ने बताया कि 'पिछले दिनों से काफी ठंड बढ़ गई है. ठंड के कारण लखनऊ में हार्ट अटैक के सात केस सामने आए हैं, वहीं कानपुर में 65 लोगों की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है. इसके अलावा बाराबंकी में दो मरीजों ने हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया.
अनूप जायसवाल ने बताया कि 'हम अपनी माताजी को अस्पताल में दिखाने के लिए लाए हैं. उनको सीने में चलते समय दर्द होता है, इसलिए सोचा एक बार लारी में दिखा लेते हैं. जहां अच्छा इलाज होता है और संस्थान का नाम भी काफी ज्यादा फेमस है. एक अच्छा फीडबैक लोगों से मिला है, इसलिए यहां दिखाने के लिए आए हैं.' उन्होंने कहा कि 'आज के दौर में किसी को भी हार्ट अटैक आ जा रहा है. ऐसे में जरूरत है संभल के रहने की. हमारी रिश्तेदारी में अभी हमने देखा कि दो-तीन लोगों को हार्ट अटैक आया. तुरंत चक्कर आया और बेहोश हो गए. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. ऐसी स्थिति भी हो रही है, इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है.'