लखनऊ : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुशील कुमारी ने गिरधारी की कथित एनकाउंटर में हुई मौत के मामले में पुलिसवालों के खिलाफ दाखिल मुकदमे की अर्जी पर थाना विभूति खंड से रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह आदेश आजमगढ़ के वकील सर्वजीत यादव की अर्जी पर दिया है. अर्जी में डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन व थाना विभूति खंड के प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के साथ ही अन्य सम्बंधित पुलिसवालों के विरुद्ध गिरधारी की हत्या का आरोप लगाया गया है. अदालत में अर्जी पर वकील आदेश सिंह व प्रांशु अग्रवाल ने बहस की.
अर्जी में कहा गया है कि 14-15 फरवरी की रात्रि में पुलिस अभिरक्षा के दौरान एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत गिरधारी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. हत्या के जुर्म से बचने के लिए कुछ मिथ्या लेखन कर सरकारी दस्तावेज भी तैयार किए गए. लिहाजा उक्त पुलिसवालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जाए. अदालत ने फिलहाल इस अर्जी पर रिपोर्ट तलब करते हुए मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को नियत की है.