उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डायल 112 मुख्यालय पर तैनात 225 पुलिसकर्मियों का हुआ हेल्थ चेकअप

यूपी में कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में डायल 112 विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. एडीजी डायल 112 अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रख रहे हैं. इसेक लिए डायल 112 मुख्यालय पर हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. मुख्यालय पर तैनात 225 पुलिसकर्मियों की शारीरिक जांच कराई गई. इसमें से 2 कर्मचारियों को हाई शुगर की शिकायत मिली है.

डायल 112 मुख्यालय पर तैनात 225 पुलिस कर्मचारियों की गई जांच.
डायल 112 मुख्यालय पर तैनात 225 पुलिस कर्मचारियों की गई जांच.

By

Published : May 3, 2020, 10:27 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में डायल-112 विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. जहां एक और डायल 112 की पीआरवी लोगों को सुविधा उपलब्ध करा रही हैं. वहीं विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रख रहा है. एडीजी असीम अरुण अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का एक मुखिया के तौर पर पूरा ख्याल रख रहे हैं. मुख्यालय पर तैनात 225 पुलिस कर्मचारियों की शारीरिक जांच कराई गई. इसमें से 2 कर्मचारी को हाई शुगर की शिकायत मिली है.

संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी देने से पुलिसकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. जहां एक ओर पुलिसकर्मियों के लिए मुख्यालय पर 'पुलिस कोरोना सहायता इकाई' का गठन किया गया है, तो वहीं डायल 112 मुख्यालय पर काम करने वाले 1100 कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है. अब तक 225 कर्मचारियों का बॉडी चेकअप किया गया है, जिनमें से 2 कर्मचारियों को हाई शुगर की शिकायत मिली है. कर्मचारियों की शुगर से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जांच भी कराई गई हैं.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: मंदिर और धार्मिक कार्यक्रम बंद, पुजारियों पर आर्थिक संकट

एडीजी असीम अरुण ने बताया कि मुख्यालय पर तैनात कर्मचारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए 1 मई को मुख्यालय पर मेडिकल कैंप लगाया गया है. इसके तहत अब तक 225 लोगों की जांच की गई है. कैंप में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में असीम अरुण ने कहा कि हम यहां पर कोविड-19 चेकअप नहीं करते हैं. यहां हम अपने कर्मचारियों का बॉडी चेकअप करते हैं. जिससे उनमें अगर कोरोना के लक्षण हो तो समय रहते ही उनकी जांच कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details