उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हजरतगंज पुलिस ने गुम हुए मासूम कार्तिक को खोजा, बस्ती से आया था लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुम हुए ढाई साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने आखिरकार ढूंढ़ लिया है. पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया. ये बच्चा अपने माता-पिता के साथ बस्ती से लखनऊ आया था.

पुलिस ने गुम हुए मासूम कार्तिक को खोजा.
पुलिस ने गुम हुए मासूम कार्तिक को खोजा.

By

Published : Oct 7, 2020, 2:51 PM IST

लखनऊ:राजधानी की हजरतगंज पुलिस ने गुम हुए ढाई साल के मासूम बच्चे को ढूंढ निकाला है. मासूम कार्तिक अपने माता-पिता के साथ बस्ती से लखनऊ आया था. लखनऊ में बीती रात बच्चा गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में ट्रैफिक सिंग्नल के पास से गुम हो गया था. जिसके बाद माता-पिता ने पुलिस को बच्चे के गायब होने की जानकारी दी. सूचना पाकर तत्काल हरकत में आई पुलिस ने बच्चे की छान-बीन शुरू कर दी. इसके बाद आज सुबह बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला.

पुलिस के मुताबिक बच्चे के माता-पिता बस्ती के रहने वाले हैं और किसी काम से लखनऊ आए थे. यहां से वह अपने बच्चे के साथ कानपुर जा रहे थे. कानपुर से उन्हें बस्ती जाना था. कानपुर जाते समय गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल होने की वजह से जब बस रुकी तो खेलते-खेलते बच्चा बस से उतर गया और कहीं खो गया. जिसके बाद बच्चे को गायब देखकर माता पिता के हाथ फूल गए. माता-पिता बस से उतर कर बच्चे को ढूंढने लगे. घंटो ढूंढने के बाद ही जब परिजनों को बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.


मासूम कार्तिक को ढूंढने में पुलिस को मिली सफलता
बच्चे के लापता होने की सूचना मिलने के बाद हजरतगंज पुलिस हरकत में आई और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे को ढूंढ निकाला. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details