लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2021) के अवसर पर प्रदेश भर में साधु, संतों, महात्माओं, पुरोहितों और पुजारियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करने और उनका आशीर्वाद लेने की योजना तैयार की गई थी. इसी के मद्देनजर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार दोपहर राजधानी के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान वे साधु-संतों और महात्माओं के चरण पखारे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को पूरे प्रदेश में मंदिर-मठों में जाकर साधु संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सुबह राजधानी लखनऊ में बौद्ध मंदिर लाटूश रोड, लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा और बड़ी काली जी मंदिर चौक में पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर उन्हें अंग वस्त्र व फूल-माला पहनाकर उनका सम्मान व अभिनंदन किया.
इसे भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जमीन की अदला-बदली को इन्होंने बताया अवैध, कोर्ट में देंगे चुनौती
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अयोध्या, मथुरा, काशी, विंध्य, चित्रकूट सहित धर्म व आध्यात्मिक चेतना के प्रमुख केंद्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कदम उठाए हैं. अंधेरे में कभी डूबी रहने वाली अयोध्या दीपोत्सव से प्रकाशित है. भगवान राम का भव्य मंदिर बनने का स्वप्न साकार हो रहा है. सभी धर्म, त्यौहार बिना किसी बाधा के संपन्न हो रहे हैं.