उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Guru Purnima 2021: भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संतों के पखारे चरण, लिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार दोपहर राजधानी लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने साधु-संतों के चरण पखारे और उनका अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया.

भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Jul 24, 2021, 9:03 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2021) के अवसर पर प्रदेश भर में साधु, संतों, महात्माओं, पुरोहितों और पुजारियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करने और उनका आशीर्वाद लेने की योजना तैयार की गई थी. इसी के मद्देनजर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार दोपहर राजधानी के हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान वे साधु-संतों और महात्माओं के चरण पखारे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को पूरे प्रदेश में मंदिर-मठों में जाकर साधु संतों से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सुबह राजधानी लखनऊ में बौद्ध मंदिर लाटूश रोड, लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा और बड़ी काली जी मंदिर चौक में पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर उन्हें अंग वस्त्र व फूल-माला पहनाकर उनका सम्मान व अभिनंदन किया.

संतों को अंग वस्त्र देते प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने साधु संतों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद कहा कि गुरुजन, साधु-संत व्यक्ति समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं. देश व राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में साधु-संतों का अभिनंदन वंदन करते हुए आभार जताकर आशीर्वाद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के विकास और देश व प्रदेश के गौरव के उत्थान के लिए कार्य किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा के साथ ही आस्था व अध्यात्म के केंद्रों, राष्ट्रवाद के नायकों, सामाजिक जागरण के प्रणेता रहे महापुरुषों के सम्मान के लिए अनेक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि समाज के जागरण में धार्मिक आध्यात्मिक संस्थानों की अहम भूमिका रही है.

इसे भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जमीन की अदला-बदली को इन्होंने बताया अवैध, कोर्ट में देंगे चुनौती


माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अयोध्या, मथुरा, काशी, विंध्य, चित्रकूट सहित धर्म व आध्यात्मिक चेतना के प्रमुख केंद्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कदम उठाए हैं. अंधेरे में कभी डूबी रहने वाली अयोध्या दीपोत्सव से प्रकाशित है. भगवान राम का भव्य मंदिर बनने का स्वप्न साकार हो रहा है. सभी धर्म, त्यौहार बिना किसी बाधा के संपन्न हो रहे हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details