लखनऊ:कोविड-19 संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सरकार तमाम तरह के जतन कर रही है. सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दे रही है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर एडवाइजरी जारी की जा रही है, जिससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक हो सके. इसी कड़ी में मशहूर 'गुलाबो-सिताबो' कठपुतलियां भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने की हिदायत देती हुई नजर आईं.
कोरोना वायरस को लेकर बरतें सावधानी
'गुलाबो-सिताबो' ने दूसरे राज्यों में काम कर रहे लोगों की घर वापसी पर उनकी परेशानियां जानीं. इसके अलावा उन प्रवासियों को घर पहुंचने से पहले तक कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी हैं और घर पहुंचने के बाद किस तरह से खुद को 14 दिनों तक घर वालों से दूर रखना है, इसकी जानकारी भी दी. 'गुलाबो-सिताबो' ने प्रवासियों को बताया कि घर जाने पर उन्हें 14 दिनों तक किसी से भी नहीं मिलना है. संयम बरतना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, जिससे घर के बड़े और बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.