लखनऊ:राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में विवेकानंद हॉस्पिटल के एक गार्ड ने अस्पताल में ही एक वकील की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद वकील ने महानगर थाने में आईपीसी की धारा 395 लूट में मुकदमा दर्ज कराया है.
लखनऊ: विवेकानंद अस्पताल के गार्ड ने वकील के साथ की मारपीट, लूट में मुकदमा दर्ज
राजधानी के विवेकानंद हॉस्पिटल के एक गार्ड पर अस्पताल में ही एक वकील की पिटाई करने और लूट का आरोप लगा है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित वकील प्रदीप कुमार ने बताया कि वह अपने पिता को देर रात विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराने आए थे. भर्ती कराने के बाद वह अपनी माता के साथ घर पर कपड़े लेने गए थे. जब रात में करीब 12:30 बजे विवेकानंद पॉलीक्लिनिक के गेट पर पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें और भाई को गेट के अंदर आने से मना कर दिया. पीड़ित द्वारा नाम पूछने पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ अभद्रता की और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. जब सुरक्षाकर्मी को गाली देने से मना किया तो उसने करीब सात-आठ लोगों को बुलाकर लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके भाई को गंभीर अंदरूनी चोटें भी आई हैं. वकील का आरोप है कि मारपीट के दौरान दो तोले की सोने की चेन और हाथ की घड़ी सुरक्षाकर्मियों ने लूट लिया.
इंस्पेक्टर महानगर यशकांत ने बताया कि देर रात एडवोकेट प्रदीप ने अपने पिता को विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. इसके बाद वह घर पर कुछ सामान लेने गए थे. अधिक देर होने के कारण हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उनको अंदर नहीं घुसने दिया. इसको लेकर उनके साथ मारपीट हुई. उनका आरोप है कि उनकी एक सोने की चेन और घड़ी सुरक्षाकर्मियों ने छीन ली है. इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.