उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार सेवकों ने MLC चुनाव में भाजपा के समर्थन का किया एलान

लखनऊ के रोजगार सेवकों ने स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का वादा किया है. सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में आयोजित के कार्यक्रम के दौरान रोजगार सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी रोजगार सेवकों से बीजेपी को जिताने की अपील की.

gram rozgar sevak sangh announced to support bjp
रोजगार सेवकों ने एमएलसी चुनाव में भाजपा के समर्थन का एलान

By

Published : Nov 29, 2020, 5:38 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में होने जार रहे स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघ ने बीजेपी को समर्थन देने का करने का एलान किया. रोजगार सेवकों ने प्रण किया कि मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन तक ले जाकर वोट पोल कराएंगे.

रोजगार सेवकों ने किया समर्थन

रविवार को मलिहाबाद में रोजगार सेवकों ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी अवनीश सिंह व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उमेश द्विवेदी के समर्थन में सभा करके समर्थन देने का निर्णय लिया. चुनाव वाले दिन सभी रोजगार सेवक मतदाताओं को मतदाता स्थल तक ले जाकर उनका वोट पोल कराएंगे.

इस मौके पर सांसद कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा रोजगार सेवकों की जायज मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरा कराया जाएगा. इस संबंध में चुनाव के बाद सीएम योगी से रोजगार सेवकों की वार्ता कराई जाएगी.

विधायक ने मांगा समर्थन

इसके साथ ही मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल और और रोजगार सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इस कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ के माल, मलिहाबाद, ककोरी के सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details