लखनऊ: मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच राज्यपाल लालजी टंडन होली मनाने से पहले ही मंगलवार को मध्यप्रदेश वापसी कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार लालजी टंडन मंगलवार की सुबह सियासी संकट के दौरान मध्यप्रदेश पहुंच जाएंगे. वह पांच दिन की छुट्टी लेकर भोपाल से अपने गृह शहर लखनऊ आये हुए हैं. सोमवार को दिनभर और देर रात तक हुए घटनाक्रम के बीच उनके वापस जाने के संकेत दिए गए हैं.
मप्र के सियासी संकट के बीच होली की छुट्टियां छोड़ भोपाल लौट सकते हैं राज्यपाल लालजी टंडन - लखनऊ
मध्यप्रदेश के सियासी संकट के बीच होली की छुट्टियां छोड़ राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ से भोपाल वापसी कर सकते हैं. बताया जाता है कि फिलहाल वह पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए हैं.
मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन पूरी नजर बनाए हुए हैं. उन्हें जो दिल्ली से दिशा निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार वह काम करेंगे. सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के मूड में है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोमवार देर शाम से लेकर रात तक गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है. जिसके बाद मंगलवार को कई चौंकाने वाले घटनाक्रम भी हो सकते हैं. कांग्रेस के विधायकों के साथ भाजपा सरकार बना सकती है, जिसको लेकर अभी तमाम तरह की जानकारियां मिल रही हैं.
इसे भी पढ़ें-CAA हिंसा के आरोपियों के होर्डिंग हटाने के आदेश पर बोली भाजपा, खुला है SC जाने का विकल्प