उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चार कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के चार कुलपतियों का कार्यकाल तीन माह की अवधि अथवा अग्रिम आदेशों तक विस्तारित कर दिया है. ये कुलपति महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हैं.

लखनऊ समाचार.
राज्यपाल.

By

Published : Apr 21, 2020, 9:14 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल तीन माह तक के लिए बढ़ा दिया है. इन सभी कुलपतियों का कार्यकाल अप्रैल और मई महीने के बीच में समाप्त हो रहा था. हालांकि इसे तीन माह से ज्यादा भी विस्तारित किया जा सकता है.

ये हैं चारों विश्वविद्यालय के नाम

महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपतियों का कार्यकाल तीन माह की अवधि अथवा अग्रिम आदेशों तक विस्तारित कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि प्रो. अनिल कुमार शुक्ला कुलपति महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय का कार्यकाल 25 अप्रैल, प्रो. श्रीनिवास सिंह कुलपति मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कार्यकाल 27 अप्रैल 2020 को समाप्त हो रहा है. वहीं प्रो. विजय कृष्ण सिह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का कार्यकाल 28 अप्रैल और प्रो. राजा राम यादव कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कार्यकाल 01 मई 2020 को समाप्त हो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details