लखनऊ :उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्रदेश सरकार ने नगर निकायों में श्वान से सम्बंधित आदर्श कार्यवाही प्रक्रिया (एसओपी) को जारी कर दिया है. इसके लिए प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने निदेशक स्थानीय निकाय सहित समस्त नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों को इन एसओपी को लागू करने के निर्देश दिए हैं. निराश्रित श्वानों की संख्या वृद्धि को रोकने के लिए इनके भोजन, पानी एवं आश्रय स्थलों, जिसमें खुला कचरा स्थल, मांस की दुकानों की निगरानी की जाए और इनके खाद्य कचरे की उपलब्धता को नियंत्रित भी करें क्योंकि ऐसे स्थानों पर ही इनकी संख्या ज्यादा होती है, जबकि साफ-सुथरे क्षेत्रों में इनकी संख्या कम होती है.
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात (Principal Secretary Urban Development Amrit Abhijat) ने बताया कि एसओपी मानक के अनुसार, प्रत्येक 100 व्यक्ति पर तीन श्वान का अनुपात है. देसी श्वानों को पालतू बनाए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और इसके लिए मुख्य सरकारी भवनों में प्रचार भी किया जाए. देसी निराश्रित श्वानों को सड़क अथवा पशु-शरणालयों से गोद लेने वाले परिवारों को नगर निकाय में रजिस्ट्रेशन से छूट दी जाए. साथ ही ऐसे श्वानों की नसबंदी एवं प्रथम टीकाकरण भी निःशुल्क किया जाए.