उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया का प्रकोप रोकने में सरकार नाकाम, नकुल दुबे ने गिनाईं खामियां

By

Published : Nov 5, 2022, 9:19 AM IST

प्रदेश में बढ़ रहे मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में डेंगू, मलेरिया बीमारियों के बढ़ रहे प्रकोप के बाद भी सरकार उसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने प्रदेश कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई के दौरान यह बातें कहीं.

a
a

लखनऊ : प्रदेश में बढ़ रहे मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में डेंगू, मलेरिया बीमारियों के बढ़ रहे प्रकोप के बाद भी सरकार उसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नकुल दुबे (State Congress Provincial President and former minister Nakul Dubey) ने प्रदेश कार्यालय में नगर निकाय चुनाव (municipal elections) को लेकर हुई के दौरान यह बातें कहीं.


नकुल दुबे ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं. नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत हासिल है फिर भी शहरों में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है. लोग डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में हम सब को मिलकर निकाय चुनाव में बढ़ चढ़कर जिम्मेदारी निभानी है. हमें यह विश्वास है कि हम इस चुनाव में जीत हासिल करते हुए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ही सशक्त पार्टी ही है.

बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी (city congress committee) के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू, दिलप्रीत सिंह डीपी, संपूर्णानंद मिश्रा, जेपी मिश्रा, पूर्व प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह, तनुज पुनिया प्रदेश सचिव मनोज तिवारी, बृजेश सिंह, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह, विशाल सिंह राजपूत, राजेन्द्र पांडे, सुशीला शर्मा, आर एस तिवारी, बाबा जुबेर, तीरथ राज मिश्रा, सब्बीर हाशमी, राकेश पांडेय, संजय श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह (Uttar Pradesh Congress spokesperson Sanjay Singh) ने बातया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जनपद सहारानपुर एवं शामली में बैठक की. जहां नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. प्रांतीय अध्यक्ष विधायक वीरेन्द्र चौधरी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जनपद कुशीनगर तथा गोरखुपर गए जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव तैयारियों के बाबत बैठक की. प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित अपने प्रभार क्षेत्र के जनपद बरेली एवं बदायूं में नगर निकाय चुनाव पर गहन चर्चा की.

यह भी पढ़ें : घायल के इलाज में लापरवाही पर छह संविदा कर्मचारी बर्खास्त, विस्तृत जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details