उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा को लगता था खतरे में हैं मुसलमान, जानिए उससे जुड़ीं खास बातें - गोरखनाथ मंदिर हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस मठ के महंत हैं, वहां पर हुए हमले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी इस समय यूपी एटीएस की गिरफ्त में है. आज लखनऊ में एटीएस के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे. आइए जानते हैं मुर्तजा अब्बासी से जुड़ीं कुछ खास बातें...

अहमद मुर्तजा अब्बासी
अहमद मुर्तजा अब्बासी

By

Published : Apr 6, 2022, 11:48 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस मठ के महंत हैं, उस मठ में 3 अप्रैल 2022 की शाम एक घटना ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. गोरखनाथ मंदिर के बाहर अहमद मुर्तजा अब्बासी ने सुरक्षा में तैनात 3 पीएसी के जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और धार्मिक नारे लगाने लगा.

घटना ने तूल पकड़ा तो योगी सरकार ने जांच यूपी एटीएस को सौप दी. यही नहीं सरकार ने इसे आतंकी साजिश बताया था. ATS की जांच में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. हमलावर मुर्तजा जेहादी वीडियो देखा करता था. वो जाकिर नाइक के वीडियो भी देखा करता था. आइए जानते हैं कि अब तक मुर्तजा से जुड़े क्या-क्या तथ्य सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में ATS के सामने राज खोलेगा गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी

यह भी पढ़ें:यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

मुर्तजा से जुड़े तथ्य

  • मुर्तजा का जन्म 5-1-1992 को गोरखपुर में अब्बासी नर्सिंग होम में हुआ था. मुर्तजा अब्बासी की उम्र 30 साल है. कक्षा 1 और 2 की पढ़ाई उसने लखनऊ के सेंट जान वास्को स्कूल से की थी. कक्षा 3 से 12 तक की पढ़ाई उसने मुम्बई में सेन्ट्र और डीएवी कॉलेज में की थी.
  • बॉम्बे IIT से मेकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुका अहमद मुर्तजा अपना मुख्य प्रेरक अनवर अल अलाकी को मनाता था, जो यमन-अमेरिकी इमाम है. इस्लामिक अवेकिंग फोरम पर मुर्तजा कट्टर इस्लाम की बातें ऑनलाइन सुनता था. यही नहीं वह उनसे सवाल भी पूछता था.
  • मुर्तजा अब्बासी ने 29 डालर का इंटरनेशनल सिम खरीदा था, जिससे इसने फेसबुक और टेलीग्राफ पर अपनी साइट बनाई और फिर उसी पर सक्रिय होकर देखने लगा. मुर्तजा अपने लैपटॉप व मोबाइल में सीरिया, अरब क्रांति और ISIS से संबंधित वीडियो देखा करता था.
  • पढ़ाई के दौरान ही मुर्तजा ने साल 2012 से 2015 के बीच नेपाली खातों के माध्यम से सीरिया पैसा भेजा था. साल 2020-21 में मुर्तजा ने नेपाली खातों में करीब 8 लाख रुपये सीरिया भेजा है. ATS उन खातों की जानकारी जुटा रही है.
  • साल 2010 में मुर्तजा ने मुम्बई IIT में मेकिनकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था और 2015 में वहां से पास हुआ था.
  • पढ़ाई के दौरान साल 2011-12 में जब मुर्तजा सेकेंड ईयर में पहुंचा तो ये पोर्नोग्राफी देखने लगा था. इसी दौरान ये सीरिया में रही वैश्विक घटनाओं को भी देखने लगा और 2011-12 में ही इसका झुकाव सीरिया की तरफ हो गया.
  • मुम्बई IIT में पढ़ाई के दौरान अगर कोई आतंकी पकड़ा या मारा जाता था, उसके मारे जाने पर मुर्तुजा के सहपाठी खुशी जाहिर करते थे तो इसको बहुत गुस्सा आता था. वह अपने सहपाठियों को मारने के बारे में सोचता था. इसी दौरान मुर्तुजा को लगने लगा कि मुसलमानों को पूरी दुनिया परेशान कर रही है.
  • साल 2013 में मुर्तुजा का पासपोर्ट बना था और 2015 में अपने पिता के साथ सऊदी उमरा करने गया था. साल 2015-16 में थाने में ये एक कंपनी के साथ काम किया. इसी बीच मुर्तजा की तबीयत खराब हुई तो इसने नौकरी छोड़ दी.
  • साल 2017 में इंटरनेट के माध्यम से उसने कम्पूटर प्रोग्रामिंग सीखने का काम शुरू किया. इसी दौरान इसे यह एहसास होने लगा कि वह जन्नत में है और अल्लाह उससे खफा है.
  • साल 2017 में मुर्तुजा को लगा कि वो बीमार है. मुर्तजा के परिवार वालों ने उसे डॉक्टरों को दिखाया. इसके बाद उसे बताया गया कि उसे हाइपोमेनिया नाम की बीमारी है.
  • साल 2019 में इसकी शादी जौनपुर के मुल्ला टोला निवासी लड़की से हुई थी और 7 महीने बाद जनवरी 2020 में इसका तलाक हो गया था.
  • जनवरी 2020 से ही ये हाईटेक कम्प्यूटर कोडिंग सीखने का काम करने लगा. इसी दौरान एक बार फिर से ये सीरिया के लोगों के संपर्क में आया और उनसे प्रभावित होकर 8 लाख रुपये नेपाली खातों के माध्यम से उन्हें दे दिया.
  • मुम्बई में इसका आवास ताज हाइट्स प्लांट नम्बर 69 नवी मुम्बई में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details