लखनऊ : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के विशेष जहाज से आज करीब 4:20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. करीब 4:30 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से निकलकर गोल चौराहे पर पहुंचे, जहां पर लगी लक्ष्मण मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही एयरपोर्ट लिंक शहीद पथ फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ होगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इन्वेस्टर सम्मिट में भाग लेने के लिए देश-विदेश से इन्वेस्टर लखनऊ पहुंच रहे हैं. जिसके लिए लखनऊ में तैयारियां जोर शोर से की जा रही थीं. इसी कड़ी में एयरपोर्ट से शहीद पथ को जोड़ने वाले लिंक फ्लाईओवर जिसका निर्माण वर्ष 2018 में शुरू हुआ था. वर्ष 2022 में इसका निर्माण पूरा हुआ लगभग 2 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर को बनाने में ₹134 का खर्च आया है. बहुप्रतीक्षित इस फ्लाईओवर का उद्घाटन बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया. इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आए सैकड़ों इन्वेस्टर के साथ एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. इससे कानपुर रोड पर लगने वाले जाम से निजात मिलने के साथ ही एयरपोर्ट पर प्रतिवर्ष आने वाले लगभग 55 लाख यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी.
फ्लाईओवर लिंक मार्ग के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरपोर्ट से निकलने वाले गोल चौराहे पर स्थित वीरवर लक्ष्मण जी की मूर्ति का भी अनावरण किया. लक्ष्मण जी की भव्य मूर्ति एयरपोर्ट से निकलकर गोल चौराहा चौकी कानपुर रोड, फ्लाईओवर लिंक मार्ग के बीच में स्थित है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने वाले निवेशक मूर्ति का दर्शन कर सकेंगे. ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीराम ने अपने अनुज लक्ष्मण के नाम पर यह शहर बसाया था. इस तरह इस शहर का प्राचीन इतिहास लक्ष्मण जी के नाम से जुड़ा हुआ है. उद्घाटन समारोह के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को भी संबोधित किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो दिवसीय दौरे पर लेकर लखनऊ पहुंचे हैं. शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एलिवेटर फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के साथ ही न ग्राम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम मैं क्लेवेलिप का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद अपने कालिदास मार्ग स्थित आवास के लिए रवाना होंगे. 10 फरवरी को प्रातः 9:20 पर वृंदावन कॉलोनी जाएंगे और दस्त बजे बाल्मीकि मेन हाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 4:30 बजे व्यास हैंगर वृंदावन कॉलोनी में आयोजित एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे. सेमिनार के उपरांत शाम 6:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 6:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
Global Investors Summit 2023 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरपोर्ट लिंक शहीद पथ फ्लाईओवर और लक्ष्मणजी की मूर्ति का किया अनावरण - airport link flyover operational
लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ को जोड़ने वाले लिंक फ्लाईओवर की लोकार्पण (Global Investors Summit 2023) आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने एयरपोर्ट के गोल चौराहे पर लगी वीरवर लक्ष्मणजी की मूर्ति का भी अनावरण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सेना के विशेष जहाज से करीब 4:20 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे.
c