उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सिविल अस्पताल में गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत - गलत इंजेक्शन लगने से बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बच्ची की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के कारण बच्ची की मौत हुई है.

गलत इंजेक्शन लगने से बच्ची की मौत.

By

Published : Oct 14, 2019, 10:54 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सिविल अस्पताल में निमोनिया की शिकायत के बाद भर्ती हुई बच्ची की सोमवार सुबह मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत.
राजधानी के वीवीआईपी अस्पतालों में शुमार सिविल अस्पताल में सोमवार को एक बच्ची की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

प्रीति नगर मड़ियांव की निवासी मान्या 14 वर्षीय थी, जिसे निमोनिया की शिकायत थी. 11 अक्टूबर को सिविल अस्पताल में परिजनों ने उसे भर्ती कराया था. यहां पर डॉक्टर ने उसे महिला विभाग के वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरु कर दिया था. तीन दिन के इलाज के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.

परिजनों का आरोप है की सुबह हालत बिगड़ने पर उसे डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया, जिसके कुछ देर बाद ही बच्ची को सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई और उसने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details