लखनऊ : राजधानी लखनऊ के भाजपा कार्यालय के सामने नशे में धुत एक युवती ने बीती रात जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती से उसका पता पूछा तो वह नशे के चलते कुछ न बता सकी. नशे की हालात में युवती अपने आपको किसी बड़े अधिकारी के घराने के होने की बात कह रही थी. युवती के हंगामे के चलते आसपास काफी भीड़ लग गई थी. इसी दौरान वहां मौजूद एक दारोगा ने राहगीरों को गालियां देते हुए भगाना शुरू कर गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भाजपा कार्यालय के सामने नशे में धुत युवती ने जमकर ड्रामा किया. जिससे पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए. नशे में धुत युवती अपने आपको एक बड़े अधिकारी के घराने की बता रही थी. हालांकि ज्यादा नशे होने के कारण पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार घर का पता पूछने पर युवती कुछ ठीक ढंग से बता नहीं पा रही थी. नशे की हालात इतनी ज्यादी थी कि युवती मोबाइल का लॉक खोलने की स्थिति में भी नहीं थी.