लखनऊ: देश में गरीब किसानों की मदद के लिए सरकार नई-नई योजनाएं बनाती है. देश का पालन-पोषण करने वाले किसानों का योगदान देश के प्रति बहुत ज्यादा रहता है. इसलिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही उनके जीवन को बेहतर बनाने में अपना योगदान देते रहते हैं. किसानों को फसलों में लगने वाले रोग से बचाव की जानकारी अब व्हाट्सएप के जरिए मिल सकेगी. इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से दो व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं. अब इन व्हाट्सएप नंबर पर किसानों को फसल की फोटो भेजने के बाद विशेषज्ञ उचित सलाह देंगे. इसके लिए विभाग की तरफ से 9452247111 और 9452257111 नंबर जारी किए गए हैं.
किसानों को कराना होगा पंजीकरण
किसानों की ऑनलाइन समस्या का समाधान करने के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया गया है. जिसे पीसीएस-आरएएस (पार्टिसिपेटरी क्रॉप सर्विलांस एंड रिस्पांस सिस्टम) कहा जाता है. समस्या के समाधान के साथ-साथ किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 80 प्रतिशत तक सब्सिडी भी मिलेगी. इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को वेबसाइट (यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान किसानों को खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर देना होगा, जिसके बाद पंजीकरण संख्या जनरेट होगी.