लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में करीब 1 साल से परिवार के साथ रह रहे एसएसबी जवान को दबंग व उसके साथियों ने जमकर पीटा. बचाव के लिए आई जवान की पत्नी से भी दबंगों ने अभद्रता की. एसएसबी जवान की पत्नी ने पीजीआई कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पीजीआई पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
समझौते के लिए बुलाकर शुरू कर दी पिटाई
बता दें कि एसएसबी जवान अपने परिवार के साथ बटालियन के पास वृंदावन योजना रायबरेली रोड सेक्टर 16 में रहते हैं. गुरुवार की शाम को गांव में रहने वाले मनीराम यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उस समय कुछ लोगों ने मामला शांत कराया. जवान अपने आवास पर चला गया. शुक्रवार सुबह आरोपी दबंग मनीराम यादव अपने करीब 10 साथियों के साथ 5 बाइकों पर जवान के आवास पर आया और उसे सुलह समझौते बुलाया. जवान पर दबाव डालने लगा, जब एसएसबी जवान ने इनकार किया तो दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जब जवान की पत्नी बचाव के लिए आई, तो उसे भी गंदी-गंदी गालियां देकर धक्का-मुक्की कर हाथापाई करने लगे. लोगों की भीड़ इकट्टा देख दबंगों ने एसएसबी जवान को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए.
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि एक जवान के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट की घटना संज्ञान में आई थी. एसएसबी जवान की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
बेखौफ दबंगों ने SSB जवान को पीटा, पत्नी से की अभद्रता - लखनऊ समाचार
यूपी की राजधानी लखनऊ में दबंगों ने एसएसबी के जवान की पिटाई की. इसके बाद जवान के पत्नी से भी अभद्रता की. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बेखौफ दबंगों ने एसएसबी जवान को मारा पीटा.