उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खतरनाक फ्रेंच मास्टिफ कुत्ते का मासूम बच्ची पर हमला, चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने बचाई जान - बाजार खाला थाना क्षेत्र

लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्ची पर खतरनाक प्रजाति के कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिना लाइसेंस के कुत्ता पालने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

बाजार खाला थाना क्षेत्र
बाजार खाला थाना क्षेत्र

By

Published : May 9, 2023, 11:01 PM IST


लखनऊ: राजधानी में कुत्तों का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक खतरनाक प्रजाति के फ्रेंच मास्टिफ कुत्ते ने एक मासूम बच्ची पर हमला बोल दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे कुत्ते से बचा लिया. परिजनों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों के हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई.

बाजार खाला थाना क्षेत्र स्थित तुलसी कांप्लेक्स के पांस चंदन का हाता के पास एक घर में एक युवती समीम जहां नौकरानी का काम करती है. उसकी 5 वर्षीय बच्ची इकरा उसी घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान अचानक पड़ोसी रणधीर सिंह के फ्रेंच मास्टिफ प्रजाति के कुत्ते ने मासूम इकरा पर हमला बोल दिया. बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर कुत्ते से बच्ची को बचा लिया, लेकिन तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना के बाद आनन-फानन में मासूम बच्ची को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे. यहां अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मासूम को घर वापस भेज दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई.

बाजार खाला थाना पुलिस ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों को देखकर रणधीर वहां से चले गए. इस मामले में पीड़ित परिवार ने उनके खिलाफ तहरीर दी थी. लेकिन दोनों ही पक्षों के बीच मासूम के इलाज की बात को लेकर समझौता हो गया. सूचना पर देर शाम नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने मौके पर कैटिल कैचिंग कर्मचारी को भेजा. उन्होंने बताया कि कुत्ते का लाइसेंस नहीं लिया गया है. लाइसेंस न होने पर कुत्ता पालने वाले को नोटिस जारी किया जाएगा. बिना लाइसेंस के कुत्ता पालने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.


यह भी पढ़ें- इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे साउथ एक्टर श्रीनिवास, एक्ट्रेस नुसरत ने भाया लखनऊ का स्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details