लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने पैसा दोगुना करना का झांसा देकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाली जालसाज नीलम वर्मा को गिरफ्तार किया है. जालसाज नीलम अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर लोगों से बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराती थी और फिर एक वर्ष में अधिक वैसे वापस करने का वादा करती थी. जब गिरोह ने देशभर से सौ करोड़ रुपए से भी अधिक की रकम इकट्ठा कर ली तो भाग गए थे. जालसाज नीलम के ऊपर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
बाइक टैक्सी के नाम पर जमा कराए रुपये :नीलमने बताया कि अपने गिरोह के साथ उसने वर्ष 2017 मे ओजोन इनफिनिटी वर्ड एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई. इस कम्पनी में नीलम वर्मा, अभय कुशवाहा, राजेश पाण्डेय, निखिल कुशवाहा, आजम सिद्दीकी व शकील अहमद खान डायरेक्टर थे. यह कम्पनी कम समय में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों से रुपये जमा कराती थी. इसके बाद वर्ष 2018 में हैलोराइड लिमिटेड नामक कम्पनी बनाई. जिसमें नीलम वर्मा, अभय कुशवाहा, राजेश पाण्डेय, निखिल कुशवाहा, आजम सिद्दीकी व शकील अहमद खान डायरेक्टर थे. इसका ऑफिस साइबर हाइट्स विभूतिखंड में आठवें तल पर था. कम्पनी बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर ग्राहकों से 61 हजार रुपये जमा करने के बदले एक साल तक हर माह 9,582 देने का प्रलोभन देकर रुपये जमा कराती थी.