लखनऊ:राजधानीमें जालसाजों ने केजीएमयू के डॉक्टर के खाते पर दो लोन करा लिए, जबकि डॉक्टर द्वारा कोई लोन नहीं कराया गया. इसकी जानकारी उनको सिविल स्कोर चेक करते समय हुई. डॉक्टर ने चौक थाने में शुक्रवार को जालसाजों के खिकाफ केस दर्ज कराया है. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में लग गई है.
थाना प्रभारी चौक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पीर बुखारा अलि हाइट्स बिल्डिंग निवासी डॉ. अविनाश कुमार केजीएमयू में मेडिसन विभाग में जूनियर रेजिडेंट हैं. डॉ. अविनाश के मुताबिक, गुरुवार को सिविल वेबसाइट पर स्कोर चेक कर रहे थे. इसमें उनका स्कोर 642 दिखाया गया, जबकि पिछले साल अगस्त में सिविल स्कोर 773 था. पड़ताल में सामने आया कि किसी ने पैन व आधार कार्ड पर लोन कराया है. क्रेडिट कार्ड हासिल कर लाखों रुपये खर्च कर दिए. लेकिन, किस्त नहीं जमा की. इसके कारण सिविल स्कोर खराब हो गया. इसके बाद डॉ अविनाश कुमार ने चौक थाने में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.