लखनऊ : काकोरी थाना पुलिस ने बीते दिनों विकलांग से हुई लूट का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चार लुटेरों में से दो नाबालिग हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने विकलांग से लूटे हुए 3900 रुपये और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. नाबालिग आरोपियों को बालगृह और दो लुटेरों को जेल भेज दिया गया है.
विकलांग से लूट का खुलासा, दो नाबालिगों सहित 4 गिरफ्तार - four robbers arrested lucknow
राजधानी लखनऊ में काकोरी थाना पुलिस ने विकलांग से हुई लूट का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों के कब्जे से रुपये और एक मोबाइल बरामद किया गया है.
ये हुई थी वारदात
काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा से पेट्रोल पंप में कार्यरत विकलांग तारा चन्द्र रावत शुक्रवार को अपनी 2 महीने की सैलरी लेकर घर जा रहे थे. रास्ते में ताराचन्द्र रावत को बदमाशों ने पीट दिया और उनसे 6 हजार रुपये, मोबाइल लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
आरोपियों से ये हुआ बरामद
काकोरी एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि दुबग्गा से मछली मंडी के पास से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से लूट के 3900 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.