उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा, भारत की गाड़ियां नेपाल करते थे सप्लाई

लखनऊ क्राइम ब्रांच (Lucknow crime branch) ने एक ऑटो लिफ्टर गैंग ( auto lifter gang) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और 32 हजार की नगदी बरामद हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की गाड़ियों को नेपाल (Nepal) सप्लाई करने की बात कबूली है.

क्राइम ब्रांच ने पकड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग
क्राइम ब्रांच ने पकड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग

By

Published : Jul 27, 2021, 5:59 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत अन्य जनपदों से दो पहिया वाहनों को चुराकर कर नेपाल पहुंचाने वाले ऑटो लिफ्टर गैंग (auto lifter gang) के चार सदस्यों को लखनऊ क्राइम ब्रांच (Lucknow crime branch) और चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी देर रात शाहमीना शाह के नजदीक गाड़ी चोरी करने की फिराक में थे. इसी बीच क्राइम ब्रांच (crime branch) टीम ने चौक पुलिस के साथ घेराबंदी कर चारो को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल और 32 हजार की नकदी बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद (गुजरात Gujrat) का रहने वाला अजहरुद्दीन अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ स्थित मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थानों के बाहर खड़ी गाड़ियों को चुराते थे. पुलिस से बचने के लिए ये रात के वक्त घटनाओं को अंजाम देते थे. बाद में नेपाल के रहने वाले साथियों के साथ मिलकर चोरी की गाड़ियों को नेपाल (Nepal) पहुंचाकर बेच दिया करते थे. यह शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग स्पोर्ट्स बाइक और बुलेट जैसी महंगी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस के मुताबिक, अभी हाल ही में मेडिकल कॉलेज से मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचनाएं लगातार मिल रहीं थी. लिहाजा, पुलिस रात के अंधेरे में इस गैंग की मॉनीटरिंग कर रही थी. सोमवार की रात गश्त के दौरान एक साथी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ही गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिली.

इसे भी पढ़ें-यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता, तीन रोहिंग्या मानव तस्कर गिरफ्तार

इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजरुद्दीन, दिल्लू, नईम अंसारी और विनोद खत्री के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल समेत 32 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के सरगना का शोएब बताया है. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details