यूपी के पूर्व डीजीपी एस जावीद अहमद भेजे गए अपने कैडर राज्य - s javeed ahmad
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस जावीद अहमद को उनके कैडर राज्य उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को भेज दिया गया. यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में दी है. जवीद अहमद अभी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस के निदेशक हैं.
यूपी के पूर्व डीजीपी एस जावीद अहमद
लखनऊः कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, कि निजी वजहों के कारण कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने जावीद अहमद को 31 दिसंबर 2019 से ही उनके मूल कैडर उत्तर प्रदेश भेजने को मंजूरी दे दी. अहमद 2020 मार्च में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. वह 2016-17 के दौरान यूपी के डीजीपी भी रह चुके हैं.