उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में वेटरन डे पर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का होगा समाधान - पूर्व सैनिक

राजधानी लखनऊ में 15 जनवरी को सेना दिवस के उपलक्ष्य में वेटरन डे का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

सैनिक.
सैनिक.

By

Published : Jan 14, 2021, 2:19 PM IST

लखनऊ: 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाएगा. भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में मध्य कमान की तरफ से एएमसी सेंटर में वेटरन डे का आयोजन किया जा रहा है. मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल इकरूप सिंह घूमन स्वयं पूर्व सैनिकों से मिलेंगे. पूर्व सैनिकों की पेंशन अब तक सही न बनी हो या फिर उन्हें उपचार सहित किसी भी तरह की कोई समस्या हो, वेटरन डे पर इस तरह की शिकायतों का निस्तारण किया जाना है.

मध्य कमान के अधीन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उड़ीसा जैसे राज्य आते हैं. यहां के सभी सैन्य स्टेशनों में वेटरन डे का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं का निराकरण सेना का रिकॉर्ड मुख्यालय, ईसीएचएस, सीएसडी और बैंक से जुड़े प्रतिनिधि मौके पर ही निबटाएंगे. मध्य कमान मुख्यालय की ओर से पेंशन सहित कई तरह की समस्याओं को लेकर लखनऊ छावनी में वेटरन डे आयोजित हो रहा है. इसमें करीब 200 पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया गया है.

छावनी अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे रक्षामंत्री
लखनऊ छावनी में 17 मंजिला नया मध्य कमान अस्पताल बनाने के लिए अब 16 जनवरी को भूमि पूजन होगा. इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. यहां पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले रक्षामंत्री को 22 दिसंबर को लखनऊ आना था पर किसी वजह से कार्यक्रम रद्द हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details