उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पहुंची पूर्व MLC ओमप्रकाश शर्मा की अस्थि कलश यात्रा, डिप्टी सीएम ने किया नमन

बुधवार देर शाम पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा की अस्थि कलश यात्रा प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची. जहां राजेंद्र नगर स्थित 109 विधायक निवास पर उनके अस्थि कलश के कई नेताओं ने दर्शन किए और उन्हें नमन किया. इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा ने भी उन्हें नमन किया.

लखनऊ पहुंची पूर्व MLC ओमप्रकाश शर्मा की अस्थि कलश यात्रा
लखनऊ पहुंची पूर्व MLC ओमप्रकाश शर्मा की अस्थि कलश यात्रा

By

Published : Jan 21, 2021, 1:23 AM IST

लखनऊः उत्‍तर प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षक नेता और पूर्व एमएलसी रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा के अस्थि कलश को लेकर कई नेता बुधवार देर शाम लखनऊ पहुंचे. राजधानी राजेंद्र नगर स्थित 109 विधायक निवास पर उनके अस्थि कलश के दर्शन के लिए कई नेता पहुंचे. यहां डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा, डीआईओएस डाॅ.मुकेश सिंह समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए स्व.ओमप्रकाश शर्मा को नम आंखों से याद किया.

डिप्टी सीएम ने किया नमन.

दरअसल, पिछले दिनों 16 जनवरी को शिक्षक नेता स्व.ओम प्रकाश शर्मा का निधन हो गया था. उनकी अस्थियों के एक भाग को 19 जनवरी को मेरठ के ब्रजघाट में गंगा में प्रवाहित किया गया था. इसके बाद उनकी शेष अस्थियों को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें प्रयागराज के संगम में विसर्जित किया जाना था. इसके तहत बुधवार को उनका अस्थि कलश लखनऊ पहुंचा. जहां अस्थि कलश के दर्शन के लिए डिप्टी सीएम डाॅ.दिनेश शर्मा, डीआईओएस डाॅ. मुकेश सिंह सहित शिक्षक संगठन के नेता पहुंचे. गौरतलब है कि ओमप्रकाश शर्मा का शनिवार की रात को उनके ही आवास पर सीने में दर्द उठने के बाद निधन हो गया था.

संगम में अस्थियों को किया जाएगा प्रवाहित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री और प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि गुरुवार यानि 21 जनवरी की सुबह अस्थि कलश यात्रा सुबह 6 बजे लखनऊ के रास्ते रायबरेली, कुंडा बाईपास होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. जहां शोक सभा और श्रद्धांजलि के बाद संगम में उनकी अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राजधानी में 23 जनवरी को श्रद्धांजलि सभा क्वीन्स इंटर कॉलेज के सभागार में शाम तीन बजे आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details