लखनऊ:बीजेपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी से इस्तीफे की मांग की है. ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद दलितों और पिछड़ों के लिए कोई काम नहीं किया गया है, उनका आरक्षण छीना जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए सीएम और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच गहमागहमी चल रही है. आने वाले समय में 200 विधायक पार्टी का साथ छोड़कर चले जाएंगे.
- राजधानी लखनऊ में आज भागीदारी संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता की गई.
- बीजेपी से बागी होने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है.
- ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दलित और पिछड़ों के सहयोग से सरकार बनाने के बाद उनके लिए कोई भी काम नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः सीसीटीवी फुटेज में दिखा जंगली जानवर, तेंदुआ होने की आशंका