उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी से की इस्तीफे की मांग - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में भागीदारी संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान प्रेस वार्ता में ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सीएम के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

etv bharat
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर बोला हमला.

By

Published : Feb 15, 2020, 4:59 PM IST

लखनऊ:बीजेपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी से इस्तीफे की मांग की है. ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद दलितों और पिछड़ों के लिए कोई काम नहीं किया गया है, उनका आरक्षण छीना जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए सीएम और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच गहमागहमी चल रही है. आने वाले समय में 200 विधायक पार्टी का साथ छोड़कर चले जाएंगे.

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर बोला हमला.
  • राजधानी लखनऊ में आज भागीदारी संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता की गई.
  • बीजेपी से बागी होने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है.
  • ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दलित और पिछड़ों के सहयोग से सरकार बनाने के बाद उनके लिए कोई भी काम नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः सीसीटीवी फुटेज में दिखा जंगली जानवर, तेंदुआ होने की आशंका

हम आने वाले चुनाव में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे. दलितों व पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाएंगे. सरकार में विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है. सरकार उनकी समस्याओं को लेकर कोई काम नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री पद को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गहमा-गहमी चल रही है. 200 विधायक जल्द ही पार्टी का साथ छोड़कर चले जाएगे. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

-ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details