लखनऊ :पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई. सीने में दिक्कत के चलते उन्हें केजीएमयू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग (लारी) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनके हृदय की धड़कन में समस्या पाई गई. इसके चलते उन्हें पेसमेकर लगाया गया है.
बता दें कि तबीयत खराब होने पर पूर्व मंत्री अहमद हसन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लारी (कॉर्डियोलॉजी विभाग) पहुंचे. यहां कार्डियोलॉजी के डॉ. शरद चंद्रा ने उन्हें उनका चेकप किया. इस दौरान हार्ट बीट गड़बड़ मिलने पर भर्ती करने का फैसला किया गया. जांच के डॉक्टरों ने उन्हें पेसमेकर लगाने की आवश्यकता जताई. बताया गया कि पेसमेकर लगने के बाद से अहमद हसन की तबीयत में सुधार है.
वहीं, इस दौरान पूर्व मंत्री अहमद हसन को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उनके साथ जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह व सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी के साथ अन्य कई लोग पहुंचे. फिलहाल डाक्टर्स ने उनकी तबियत में सुधार होने की बात कही है.