उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिहा होते ही पूर्व आईपीएस और कांग्रेस नेता बोले 'अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है' - पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी

राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई थीं, जिनमें पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी और कांग्रेस नेता सदफ जफर भी शामिल थे. इनको मंगलवार सुबह 10:30 बजे लखनऊ जिला कारागार से रिहा कर दिया गया.

etv bharat
जेल से रिहा हुए पूर्व आईपीएस और कांग्रेस नेता.

By

Published : Jan 7, 2020, 4:08 PM IST

लखनऊ: सीएए के विरोध के दौरान गिरफ्तार पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी और कांग्रेस नेता सदफ जफर ने जेल से रिहा होने के बाद कहा कि आगे और भी मजबूती के साथ इस लड़ाई को जारी रखेंगे. कांग्रेस नेता सदफ जफर ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब वह जेल में थीं तो, कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके परिवार का साथ दिया. अब जेल से वापस आने के बाद वह इस लड़ाई को और भी मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगी.

जेल से रिहा हुए पूर्व आईपीएस और कांग्रेस नेता.

जारी रखेंगे लड़ाई

  • पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ था.
  • पुलिस ने पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी समेत कांग्रेस नेता सदफ जफर को गिरफ्तार किया था.
  • डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश पर 50 हजार के बॉन्ड के बाद लखनऊ जिला कारागार से रिहाई दे दी गई.
  • रिहाई के बाद कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता उनके स्वागत में जेल के बाहर खड़े नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details