उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अल्पेश ठाकुर BJP में शामिल हुए, रह चुके हैं पूर्व कांग्रेस विधायक - अल्पेश ठाकोर

कांग्रेस के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने गुजरात में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जानें पूरा विवरण

भाजपा में शामिल हुए अल्पेश ठाकुर.

By

Published : Jul 18, 2019, 9:44 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघानी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अल्पेश के अलावा धवल सिंह जाला भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. बता दें कि अल्पेश गुजरात में एक बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं.

गौरतलब है कि, ठाकुर ने राज्यसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान के बाद इस्तीफा दिया. अल्पेश ठाकुर ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कहा, मैंने अपना वोट ईमानदार राष्ट्रीय नेतृत्व को दिया है, जो देश को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: गुजरात : कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर, धवलसिंह जाला का इस्तीफा

बता दें कि पिछले दिनों अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि वे पार्टी में युवा नेतृत्व के कारण काफी उम्मीदों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन निराश होकर उन्हें इस्तीफा देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में मुझे मानसिक तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला. मैं अब उस बोझ से मुक्त हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details