लखनऊ: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 65वां जन्मदिन शुक्रवार को राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित किला चौराहे के पास जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया. मायावती ने ट्वीट कर अपने जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया था. इसी कड़ी में आज आशियाना के किला चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को वस्त्र वितरित किए गए. यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अशोक सिद्धार्थ और पूर्व विधान परिषद सदस्य नौशाद अली की अध्यक्षता में मनाया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, इंतजार आब्दी, सेक्टर प्रभारी गंगाराम अंबेडकर, विधानसभा सरोजिनी नगर प्रभारी जलीस खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सभी जातियों को मिलता है संरक्षण
जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया मायावती का जन्मदिन - लखनऊ मायावती का बर्थ डे
उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती का 65वां जन्मदिन राजधानी में मनाया गया. मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर गरीब लोगों को वस्त्र वितरण किए गए.
उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती का 65वां जन्मदिन आज जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अशोक सिद्धार्थ ने बताया कि मैं बहुजन समाज पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक छोटे से कार्यकर्ता को बड़े से बड़े पद पर पहुंचने का मौका मिलता है. बहन मायावती ने मुझे विधान परिषद के बाद देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में भेजा. जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. आज इस मौके पर आए हुए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि आने वाले 2022 के चुनाव में बीएसपी को वोटकर फिर से बहन मायावती की सरकार बनाने में मदद करें. बहुजन समाज पार्टी की सरकार में दलितों मजदूरों, वृद्धों, महिलाओं, मुसलमानों और सभी जातियों को संरक्षण मिलता है. हमारी सरकार किसी भी जाति धर्म के साथ द्वेष भावना से कार्य नहीं करती है.
धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
मायावती का 65वां जन्मदिन पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया. मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं से आग्रह किया था कि जन्मदिन के अवसर पर गरीबों और निशक्त लोगों की मदद कर मेरा जन्मदिन मनाए. जिस कड़ी में आज आशियाना के बिजली पासी किला के पास स्थित मैदान में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने गरीब लोगों को वस्त्र वितरण कर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.