लखनऊ:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी में शुक्रवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में पांच दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय पर किया जा रहा है.
AKTU में 5 दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ - five day atal faculty development program in aktu
राजधानी लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय पर किया जा रहा है.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि एफडीपी का आयोजन एआईसीटीई के संयुक्त तत्वाधान में इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय पर किया जा रहा है. एफडीपी के शुभारंभ सत्र में विवि के प्रति कुलपति प्रो. विनीत कंसल मुख्य अतिथि और जेएनयू दिल्ली के प्रो. डीपी विद्यार्थी विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे. संस्थान के निदेशक प्रो. एचके पालीवाल ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा.
एफडीपी का आयोजन सराहनीय कदम
प्रो. डीपी विद्यार्थी ने कहा कि आईओटी जैसे प्रासंगिक विषय पर एफडीपी का आयोजन किया जाना सराहनीय कदम है. एफडीपी का संयोजन डॉ. पवन कुमार तिवारी द्वारा किया जा रहा है.