उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी-बिहार के इनामी अपराधी सहित पांच गिरफ्तार, रांची में देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम

रांची पुलिस ने बिहार और यूपी के पांच अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है. इनके पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल समेत छह कारतूस बरामद हुआ है. ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ रांची में जमा हुए थे.

यूपी और बिहार के 5 अपराधी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 15, 2019, 11:19 PM IST

रांची:राजधानी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार और यूपी के पांच अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है. ये अपराधी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रातू इलाके में इकट्ठा हुए थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना पर पांचों को धर दबोचा. पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए हैं.

यूपी और बिहार के 5 अपराधी गिरफ्तार.

वारदात को देने वाले थे अंजाम
रांची में यूपी और बिहार के अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जो पुलिस की जांच में अक्सर सामने आते रहा है. एक बार फिर यूपी और बिहार के 5 अपराधी रांची में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से उन्हें वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा गया. इसे लेकर रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र में 5 अपराधी राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जमा हुए थे.

अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण
मामले की जानकारी मिलते ही रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने रांची के ग्रामीण एसपी ऋषभ झा, रातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन और नगड़ी थाना प्रभारी बंसी साव के साथ एक टीम का गठन कर रातू थाना क्षेत्र के तिलता गांव में अपराधियों के ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया और सभी अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा. पुलिस को देखकर पांचों अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किया.

ये भी पढ़ें-BJP से गठबंधन पर अब भी संशय, सुदेश बोले- ऊंचाई पर चले जाने के बाद नीचे की चीजें नहीं आती हैं नजर

कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में उमाकांत दुबे, बबलू कुमार वर्मा, शशि कुमार, मुकेश ब्रितिया और युद्धिष्ठिर सिंह शामिल हैं. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मुकेश ब्रितिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 51 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है. अपराधियों के ऊपर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details