लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र में 10 रुपये को लेकर हुए विवाद में एक ग्राहक ने मछली बेचने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में मछली विक्रेता घायल हो गया. गंभीर अवस्था में मछली विक्रेता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- पूरा मामला लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र का है.
- नवीन कुंभकार मछली खरीदने बाजार गया था.
- बाजार में मछली विक्रेता राकेश कश्यप से 10 रुपये को लेकर विवाद हो गया.
- गुस्साए नवीन ने मछली विक्रेता राकेश पर धारधार हथियार से हमला कर दिया.
- स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
- अस्पताल में इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया.