लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की रिंग रोड पुलिस चौकी (Ring Road Police Chowki) के अंतर्गत कनक सिटी मोड़ (Kanak City turn) के पास स्थित विशाल ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर में मंगलवार रात आग लग गई. आग लगने से सर्विस के लिए रखी तीन स्पोट् र्स बाइक और काफी अन्य सामान जल गया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम ने आग पर काबू पा लिया. सर्विस सेंटर दिवाली की छुट्टी की वजह से बीते दो दिनों से बंद था. आग लगने का कारण पटाखों को बताया जा रहा है.
मामला ठाकुरगंज रिंग रोड चौकी कनक सिटी की मोड़ के पास स्थित विशाल ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर (automobile service center) का है. दीपावली त्यौहार के चलते सर्विस सेंटर दो दिनों से बंद था. बताया जा रहा है कि पास में फोड़े जा रहे राकेट पटाखों की वजह से मंगलवार रात सर्विस सेंटर में आग लग गई. आग लगने की सूचना पर पहुंचे सर्विस सेंटर के मालिक विशाल ने आननफानन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि आग बुझाने के पहले ही सर्विस सेंटर में रखीं तीन स्पोट् र्स बाइक और काफी अन्य सामान जल गया.
पटाखों से ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर में लगी आग, तीन बाइक समेत काफी सामान जलकर खाक - फायर ब्रिगेड
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की रिंग रोड पुलिस चौकी के अंतर्गत कनक सिटी मोड़ के पास स्थित विशाल ऑटो मोबाइल सर्विस सेंटर में मंगलवार रात आग लग गई. आग लगने से सर्विस के लिए रखी तीन स्पोट् र्स बाइक और काफी अन्य सामान जल गया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. सर्विस सेंटर दिवाली की छुट्टी की वजह से बीते दो दिनों से बंद था. आग लगने का कारण पटाखों को बताया जा रहा है.
Etv Bharat
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया की रिंग रोड पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर सर्विस सेंटर में आग लग गई थी. जिसमें भारी नुकसान हो गया है. सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा ली थी. आस पड़ोस में रहने वालों का कहना है कि सेंटर के आस पास पटाखे जलाए जा रहे थे. संभवतः उसी वजह से आग लगी होगी.
यह भी पढ़ें : जेब में पटाखा फटने से युवक की हालत गंभीर, ट्राॅमा सेंटर रेफर