लखनऊ: गोमतीनगर थाना क्षेत्र में फन मॉल के सामने अचानक चलती गाड़ी में आग लग गई. चलती गाड़ी से आग की लपटें देख ड्राइवर और गाड़ी मालिक वीरेंद्र सिंह ने कूदकर जान बचाई. राहगीरों ने गाड़ी से आग की लपटें देख पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
लखनऊ: चलती गाड़ी में लगी आग, ड्राइवर और मालिक ने कूद कर बचाई जान - ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित फन मॉल के पास अचानक एक गाड़ी में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
लखनऊ के पॉश एरिया गोमती नगर के फन मॉल के सामने से अपनी इंडिगो गाड़ी से मॉल एवेन्यु की ओर जा रहे वीरेंद्र सिंह की गाड़ी में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. चलती गाड़ी के अगले हिस्से से धुंआ और आग की लपटें देख वीरेंद्र और ड्राइवर ने मौका रहते कूद कर अपनी जान बचाई. इसके बाद राहगीरों ने गाड़ी में आग की तेज लपटे देख पुलिस को इसकी सूचना दी.
गोमतीनगर पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. हालांकि घटना में गाड़ी बुरी तरह से जल गई, लेकिन गनीमत रही कि मालिक की सूझबूझ के चलते दोनों की जान बच गई. पॉश और व्यस्त रोड के बीच आग लगने की घटना से गोमतीनगर सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया.