उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अंडरग्राउंड वायरिंग में फॉल्ट से लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू - अंडरग्राउंड वायरिंग में आग

राजधानी लखनऊ स्थित काकोरी थाना क्षेत्र स्थित बाईपास चौराहे पर अंडरग्राउंड वायरिंग में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

लखनऊ ताजा समाचार
वायरिंग फॉल्ट की वजह से लगी आग मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

By

Published : Apr 21, 2020, 8:35 AM IST

Updated : May 27, 2020, 5:01 PM IST

लखनऊ: एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है. वहीं दूसरी ओर लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के चलते तापमान में वृद्धि के कारण लाइट कनेक्शन में वायरिंग फॉल्ट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके कारण आग लग रही है. साथ ही तमाम नुकसान भी हो रहे हैं.

राजधानी लखनऊ में कुछ दिन पहले भी आग लगने की घटनाएं वायरिंग में फॉल्ट होने की वजह से सामने आई थीं. वहीं सोमवार को लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर बाईपास चौराहा पर स्थित नाले के नीचे अंडरग्राउंड वायरिंग में अचानक आग लग गई.

बताया जा रहा है आग लगने के कारण विद्युत विभाग का बॉक्स और नजदीकी ट्रांसफार्मर भी फुंक गया. बताया जा रहा है चौराहे पर पहले छोटी सी चिंगारी जल रही थी, जिसके बाद धीरे-धीरे आग तेज हो गई. साथ ही स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1112 पहुंचा

Last Updated : May 27, 2020, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details