लखनऊ: एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है. वहीं दूसरी ओर लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के चलते तापमान में वृद्धि के कारण लाइट कनेक्शन में वायरिंग फॉल्ट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके कारण आग लग रही है. साथ ही तमाम नुकसान भी हो रहे हैं.
राजधानी लखनऊ में कुछ दिन पहले भी आग लगने की घटनाएं वायरिंग में फॉल्ट होने की वजह से सामने आई थीं. वहीं सोमवार को लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर बाईपास चौराहा पर स्थित नाले के नीचे अंडरग्राउंड वायरिंग में अचानक आग लग गई.