उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक दिन में दूसरा मामला

लखनऊ के थाना क्षेत्र मड़ियाव में उस वक्त हड़कंप मच गया. बिल्डिंग में रह रहे लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग में एक ही दिन में दो बार आग लगने की घटना है, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने बिल्डिंग मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई.

etv bharat
बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Jan 15, 2020, 7:59 AM IST

लखनऊ: जिले के थाना क्षेत्र मड़ियाव, एल्डिको एटर्निया टावर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. बिल्डिंग में रह रहे करीब 60 परिवारों ने आनन-फानन में अपनी जान बचाकर बाहर निकले. लोगों का कहना है कि बिल्डिंग में एक दिन के भीतर दो बार आग लगने की घटना हुई है, लेकिन कोई नहीं पहुंचा.

बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

क्या है पूरा मामला-

  • थाना मडगांव के अंतर्गत एल्डिको एटर्निया टावर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.
  • बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में एक ही दिन में दो बार शार्ट सर्किट के चलते आग लग चुकी है.
  • सुबह करीब 8 बजे आग लगने की सूचना एल्डिको टावर के मैनेजमेंट को दी गई थी.
  • लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई नहीं पहुंचा.
  • देर शाम अचानक फिर से शॉर्ट सर्किट के चलते बिल्डिंग में अचानक से आग लग गई.
  • बिल्डिंग में रह रहे, करीब 60 परिवार आनन-फानन में अपनी जान बचाकर निकले.
  • लोगों ने बिल्डिंग मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई.
  • मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

मीटर के पास बिल्डिंग में आग लग गई थी. सभी लोगों ने किसी तरह भागकर आग से बचने की कोशिश की. मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की गई. मेल भी किया गया, लेकिन कोई रिसपॉन्स नहीं आया.
- सुशील सिंह, स्थानीय निवासी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details