उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लोगों ने घनी आबादी से फैक्ट्री हटाने की मांग की

यूपी की राजधानी के ऐशबाग स्थित प्लाई फैक्ट्री में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई. घंटों बीत जाने के बाद भी दमकल की गाड़ियां आग पर काबू नहीं पायी. वहीं घनी आबादी से घिरे इस इलाके में फैक्ट्री होने से लोगों को लेकर काफी गुस्सा और नाराजगी है.

By

Published : Feb 20, 2020, 3:33 AM IST

etv bharat
प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग.

लखनऊ:राजधानी के ऐशबाग इलाके में प्लाई फैक्ट्री में आग लग गई. घंटों बीत जाने के बाद भी दमकल विभाग आग पर काबू नहीं पा सका. वहीं घनी आबादी से घिरे इस इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है. लोगों में फैक्ट्री को लेकर काफी गुस्सा और नाराजगी है.

प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग.
  • लखनऊ के ऐशबाग इलाके में प्लाई फैक्ट्री में आज दोपहर आग लग गई.
  • धर्मवीर सिंह प्लाई फैक्ट्री में आग से इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है.
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लाई फैक्ट्री आबादी के बीचो-बीच है.
  • फैक्ट्री से जहरीला धुआं और प्लाई की कटाई के दौरान काफी धूल उड़ती है.
  • जहरीला धुआं और धूल से उनकी आंखों में काफी परेशानी है तो वही सांस लेने में भी समस्याएं हो रही हैं.
  • लोगों ने बताया कि इलाके से फैक्ट्री हटाने के लिए कई बार आवाज उठाई गई, लेकिन सुना नहीं गया.
  • स्थानीय लोगों ने घनी आबादी से प्लाई फैक्ट्री को हटाने की मांग की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके से फैक्ट्री हटाने के लिए उन्होंने धरना प्रदर्शन से लेकर मालिक को कई बार लिखित शिकायत की है. इसके बावजूद भी घनी आबादी से फैक्ट्री को नहीं हटाया गया. इलाकाई लोगों ने जताई नाराजगी प्लाई फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों ने शक्ति को लेकर गुस्सा और नाराजगी जाहिर की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से उड़ने वाला जहरीला धुआं और प्लाई की कटाई से उठने वाली धूल से वह लोग काफी परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें-आगराः 22 दिन बाद हुआ बैंक डकैती का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय रेखा का कहना है कि घनी आबादी के बीचो-बीच कई वर्षों से प्लाई फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. फैक्ट्री से उठने वाला धुआं और धूल से काफी परेशानियां हो रही हैं. कई बार फैक्ट्री मालिक से बात करके इलाके से फैक्ट्री हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details