उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं ने किसान की जमीन पर किया कब्जा, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर FIR - lucknow crime news

राजधानी लखनऊ में एक गरीब किसान की जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेश पर भू-माफियाओं के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

थाना सुशांत गोल्फ सिटी
थाना सुशांत गोल्फ सिटी

By

Published : Aug 3, 2021, 10:07 PM IST

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित गरीब किसान नंदराम के मामले का पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने संज्ञान लिया. पीड़ित किसान ने भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने व जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद भी राजधानी लखनऊ में भू-माफिया पैर पसारते हुए नजर आ रहे हैं. ग्राम सभा हरिहरपुर सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं ने गरीब किसान नंदराम की जमीन पर कब्जा कर लिया है. पीड़ित किसान ने स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय पुलिस से जब मदद नहीं मिली तो पीड़ित किसान ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने किसान की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भू-माफियाओं पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. दबंग भू-माफिया महेश वर्मा, आदर्श, श्रवण कुमार सिंह व आदि पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित किसान ने अपनी शिकायत में कहा था कि महेश वर्मा उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा है. जब किसान ने कब्जे का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही साथ हवाई फायर भी किया गया. पीड़ित किसान नंदराम के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा- 147, 148, 149, 323, 307 व एससी/एसटी जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-पीस पार्टी ने कहा, AIMIM मुस्लिमों की भाजपा

बता दें कि इससे पूर्व दोनों भू-माफियाओं पर सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद लेखपाल ने भू-माफियाओं पर गोसाईगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. दोनों भू-माफियाओं पर गोसाईगंज थाने में कई गंभीर मामलों में मुकदमा पंजीकृत है. हरिहरपुर ग्राम में पीड़ित किसान नंदराम की जमीन गाटा सांख्य 350, 351 व 354 पर कब्जा किया जा रहा था. किसान की शिकायत पर मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details