लखनऊ: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और बाबा ग्रुप के लोगों में पूर्व में हुए विवाद के बाद सोमवार को फिर दोनों गुटों में जुनाबगंज चौराहे पर जमकर पथराव हुआ. इस दौरान बाबा गुट के लोगों ने उधर से गुजर रहे राहगीरों को भी अपना निशाना बनाया और उनकी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी.
लखनऊ: इंजीनियरिंग छात्रों और बाबा गुट में जमकर हुई मारपीट, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त - दो गुटों में पथराव
राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के पास इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और बाबा ग्रुप के लोगों में सोमवार को जमकर पथराव हुआ. इस दौरान बाबा ग्रुप के लोगों ने राहगीरों की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
बंथरा थाना क्षेत्र.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ के 14 चौराहों पर बनाई जाएंगी पुलिस पब्लिक हेल्प डेस्क
- दो दिन पहले बंथरा थाना क्षेत्र के अंबालिका इंस्टीट्यूट के छात्रों का बाबा ग्रुप के साथ विवाद हुआ था.
- इसके परिणाम स्वरूप दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया.
- सोमवार को फिर दोनों गुटों में जमकर पथराव हुआ.
- इस दौरान क्षेत्र से गुजर रही कई गाड़ियां को बाबा ग्रुप ने अपना निशाना बनाया.
- बाबा ग्रुप के लोगों ने गाड़ियों के ड्राइवरों और मालिकों के साथ भी मारपीट की.
- बाबा ग्रुप के ऊपर पहले भी बंथरा थाने में कई मामले दर्ज हैं.
- लखनऊ और कानपुर राजमार्ग पर स्थित जुनाबगंज चौराहे पर बाबा ग्रुप का जमावड़ा रहता है.
- बाबा ग्रुप पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और बाबा ग्रुप के लोगों में सोमवार को विवाद हो गया. दोनों गुटों ने दो राहगीरों के साथ भी बुरा बर्ताव किया. पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं, जो भी दोषी होगा उस को बख्शा नहीं जाएगा. अभी तक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-सुरेश रावत, एसपी