लखनऊः राजधानी लखनऊ में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी ही नाबलिक बेटी को हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर किया, जहां से आगे की कार्रवाई जारी है. नाबलिकग की मां ने बताया कि पिता ने जबरदस्ती जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था और विरोध करने पर पीटा भी था.
दरअसल, मड़ियांव थाने में एक महिला ने 27 जनवरी यानी शुक्रवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें महिला ने बताया कि वो अपने पति और बच्चों के साथ मडियांव में रहती है. देर रात पति ने बेटी के साथ जबरन जान से मारने की धमकी देते हुए शारिरिक संबंध बनाए. जब बेटी ने विरोध किया तो पिता ने उसके साथ मारपीट की. बेटी ने समाज के लोक लाज के डर के कारण वो किसी बता नहीं पाई, जिसके कुछ दिन बाद फिर उसने शारिरिक संबंध बनाने की कोशिश की. इस बार महिला हिम्मत जुटाकर थाने पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. शिकायत मिलते ही मड़ियांव थाना पुलिस हरकत में आई और पॉस्को एक्ट व रेप संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.