लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे लागू किया जाये या फिर यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे बेहतर हो इस संबंध में ईटीवी भारत के संवाददाता ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. इस दिशा में हम अथक प्रयास कर रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से दूर की जाएंगी स्वास्थ्य विभाग की कमियां: स्वास्थ्य मंत्री - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
राजधानी में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस साल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के तमाम प्रयास भी गिनाएं.
2020 के स्वास्थ्य सेवाओं के विजन को भी किया साझा
उन्होंने इस दौरान स्वास्थ सेवाओं में जहां भी संभावनाएं हैं, उन सभी क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं देने का वादा किया है. इसके बाद उनसे वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं में संबंधित तमाम स्वास्थ सेवाओं से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत की गई. इस पर उन्होंने इस विषय से संबंधित तमाम जानकारियां साझा कीं. साथ ही साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए 2020 के स्वास्थ्य सेवाओं के विजन को भी साझा किया. खास बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने इस साल स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने के तमाम प्रयास गिनाए हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में आज गरजेंगे अमित शाह, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित