उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जनता के बीच जाकर पूर्व विधायक ने जाना लोगों का हाल - महिलाबाद

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल रावत ने शनिवार को कई गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनका हाल जाना. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें.

पूर्व विधायक ने जाना जनता का हाल
पूर्व विधायक ने जाना जनता का हाल

By

Published : Apr 11, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस जैसी महामारी से उपजे हालातों को देखने के लिए पूर्व विधायक इंदल रावत मलिहाबाद क्षेत्र पहुंचे. यहां पर पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिल कर उनका हाल जाना. साथ ही कुछ गांवों के ग्रामीणों के पास भी पहुंचकर उनको मदद दी. उन्होंने इस कठिन समय में क्षेत्रवासियों के साथ रहने का विश्वास दिलाया.

मलिहाबाद क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल रावत शनिवार को मलिहाबाद क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों का दुख दर्द सुना और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया. साथ ही क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए ग्रामीण जनता से मुखातिब हुए. वहीं पर कुछ लोगों को आर्थिक मदद भी प्रदान की. इस मुश्किल घड़ी में सभी क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया.

उन्होंने यह अपील की कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सभी किसान जरूरतमंद लोग और ग्रामीण पूरी तरह से पालन करें. उन निर्देशों के पालन से ही इस महामारी से बचा जा सकता है. इन कठिन परिस्थितियों में अगर किसी भी क्षेत्रवासी को खाने-पीने जैसी कोई भी दिक्कत, समस्या या परेशानी आ रही हो तो वह सूचित करें. तत्काल पूरी मदद मुहैया कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details