लखनऊ: कोरोना वायरस जैसी महामारी से उपजे हालातों को देखने के लिए पूर्व विधायक इंदल रावत मलिहाबाद क्षेत्र पहुंचे. यहां पर पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिल कर उनका हाल जाना. साथ ही कुछ गांवों के ग्रामीणों के पास भी पहुंचकर उनको मदद दी. उन्होंने इस कठिन समय में क्षेत्रवासियों के साथ रहने का विश्वास दिलाया.
मलिहाबाद क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल रावत शनिवार को मलिहाबाद क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों का दुख दर्द सुना और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया. साथ ही क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए ग्रामीण जनता से मुखातिब हुए. वहीं पर कुछ लोगों को आर्थिक मदद भी प्रदान की. इस मुश्किल घड़ी में सभी क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया.