लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में उजागर हुए भविष्य निधि घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम जांच कर रही है. ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व एमडी एपी मिश्रा से जुड़े हुए लोगों को सिग्नेचर बिल्डिंग स्थित कार्यालय बुलाकर पूछताछ की. ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार, एपी मिश्रा के सहयोगियों से पूछताछ में कई बिंदु निकल के सामने आए हैं, जो आगे की जांच में सहयोगी होंगे.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में कर्मचारियों के भविष्य निधि के 22 सौ करोड़ रुपये को दीवान हाउसिंग फाइनेंस में नियम विरुद्ध निवेश करने का घोटाला उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी. जब तक सीबीआई इस पूरे मामले पर जांच शुरू नहीं करती तब तक ईओडब्लू को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे. ईओडब्लू ने जांच करते हुए अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी की है, जिसमें तात्कालिक एमडी एपी मिश्रा, तात्कालिक सचिव वित्त सुधांशु द्विवेदी, तात्कालिक सचिव ट्रस्ट पीके गुप्ता व तात्कालिक चेयरमैन संजय अग्रवाल शामिल हैं.
UPPCL में PF घोटाला: ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व एमडी एपी मिश्रा से जुड़े लोगों से की पूछताछ
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में उजागर हुए भविष्य निधि घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम जांच कर रही है. मंगलवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व एमडी एपी मिश्रा से जुड़े हुए लोगों को सिग्नेचर बिल्डिंग स्थित कार्यालय पर बुलाकर पूछताछ की है.
इसे भी पढ़ें -UPPCL EPF घोटाला: 14 शेयर ब्रोकर फर्म के निवेश की संभावना, जांच जारी
ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों एपी मिश्रा व सुधांशु द्विवेदी के राजधानी लखनऊ स्थित आवास पर छापेमारी की थी. जहां से मोबाइल फोन व लैपटॉप बरामद किए गए थे, साथ ही एपी मिश्रा के घर से पर्सनल डायरी जब्त की गई थी. ईओडब्ल्यू की टीम को उम्मीद है कि एपी मिश्रा की पर्सनल डायरी से घोटाले से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम भी उजागर हो सकते हैं. वहीं दोनों के घर से बरामद किए गए फोन व लैपटॉप की जांच की जा रही है.
अब तक की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के भविष्य निधि के पैसे को डीएचएफएल में निवेश करने के लिए कई निजी फर्म का सहारा लिया गया था. जिन निजी फर्मो ने भविष्य निधि के पैसे को डीएचएफएल में निवेश करने में भूमिका अदा की थी उनमें से कई फर्म फर्जी बताई जी बताई जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें -UPPCL में PF घोटाला: यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी एपी मिश्रा सहित अब तक 3 गिरफ्तार